Australia vs New Zealand, T20 World Cup 2022 Super 12: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हराया
Cricket News : 20 World Cup 2022
T-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 स्टेज आज पहला मुकाबला टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड खेला गया. आजका मैच Sydney Cricket Ground मे शुरू हुआ. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जितकर पहले बॉलिंग करणे का निर्णय लिया. सिडनी में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 201 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम की बैटिंग पूरी तरह फ्लॉप रही.
T20 Worldcup 2022 की असली जंग आजसे शुरू हो गई है. शनिवार २२ ऑक्टोबर २०२२ से सुपर-12 के मुकाबले खेले जा रहे हैं, इसमें पहला मैच टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया., जहां ऑस्ट्रेलिया टीम की 89 रनों से करारी हार हुई. प्लेयर ऑफ द मैच डेवॉन कॉन्वे की 92 रनों की पारी के दमपर न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए. जवाब में टीम ऑस्ट्रेलियाई ने 17.1 ओवर्स में 111 रन पर ऑल आऊट हो गई.
न्यूजीलैंड का स्कोर: 200/3 (20 ओवर)
न्यूजीलैंड टीम ने इस मैच में तूफानी बैटिंग की और 200 रनों का स्कोर बनाया और सिर्फ ३ विकेट्स गवाए. . न्यूजीलैंड टीम की तरफ से डेविड कॉन्वे ने नाबाद 92 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 7 चौके, 2 छक्के जमाए. लास्ट में जिमी नीशम ने भी ताबड़तोड़ 26 रन सिर्फ 13 बॉल में बनाए, जिसमें 2 छक्के जमाए.
न्यूजीलैंड टीमने मैच शुरू होते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, फिन एलेन ने 16 बॉल में 42 रन बनाए. इसमें 5 चौके, 3 छक्के जमाए. ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से जोश हेज़लवुड को दो विकेट मिले, जबकि एक विकेट एडम ज़ैम्पा को मिला.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 111/10 (17.1 ओवर)
201 रनों के बडा टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरू से ही विकेट गंवाए. 11 ओवर्स के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट गिर चुके थे. मैक्सवेल और पैट कमिंस का जिन्होंने उपयोगी योगदान देकर टीम को 100 रनो ंके पार पहुंचाने में मदद की.